अपराध संवाददाता गाजियाबाद। बाबरी विध्वंस की वर्षगांठ के मद्देनजर जनपद में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रही। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने को पुलिसप्रशासन के अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में मार्च निकालाइस दौरान अधिकारियों ने नागरिकों व व्यापारियों से बातचीत भी कीजिलाधिाकरी अजय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अगुवाई में शुक्रवार की सुबह साढ़े 11 बजे घंटाघर से पुलिस ने मार्च शुरू किया। यह मार्च कैला भट्टा, इस्लाम नगर, नया गंज, घंटाघर मार्केट होकर गुजरा। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने नागरिकों और व्यापारियों से बातचीत की। व्यापारियों से उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए समय- समय पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च जाता है ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना कायम रहे। उन्होंने बताया अपराधियों के खिलाफ पुलिस मुहिम निरंतर जारी रहेगीइसदौरान एसपी सिटी डा. मनीष कुमार मिश्रा, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार, सीओं प्रथम, सीओं द्वितीय थाना प्रभारियों के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
बाबरी विध्वंस की वर्षगांठ पर पुलिस-प्रशासन सतर्क